मन साफ़ रखना!

मन साफ़ रखना!
मन साफ़ रखना! चाहे तुमपे बेवजह इल्जाम लगाए ये दुनिया,
फिर भी मन साफ़ रखना|
या तुम्हें मुश्किलों में देख तुम पर हंसे ये लोग,
फिर भी मन साफ़ रखना|
तुमसे किया हुआ वादा ग़र कोई तोड़ दे, 
फिर भी मन साफ़ रखना|
तुम्हें कोई अकेला छोड़ मुह मोड़ ले, 
फिर भी मन साफ़ रखना|
तुम्हारे किए सारे कामों का श्रेय कोई और ले ले, 
फिर भी मन साफ़ रखना|
तुम्हारे उसूलों का ग़र करे विरोध कोई, 
फिर भी मन साफ़ रखना|
हर शुद्ध अंतःकरण को यातना झेलनी ही पड़ती है, 
इसीलिए, चाहें सुख मिले या दुःख, 
मन साफ़ रखना!........

Feedback

Leave Your Thoughts

We miss you! 11 mins ago
It's been a long time since you visited us. We've something special for you. Click here!